सुप्रिया पांडेय, रायपुर। गुजरात (Gujarat Election 2022) में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के 5 मंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली में अहम बैठक होगी. गुजरात चुनाव के लिए मंत्री ऑब्ज़र्वर बनाए गए हैं. गुजरात चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस के नेता रणनीति तैयार करेंगे.

रायपुर से दिल्ली के लिए मंत्री शिव कुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम और मंत्री जयसिंह अग्रवाल दिल्ली रवाना हो गए हैं.

बैठक को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुजरात एक बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. चुनावी मुद्दों पर बातचीत होगी, मंथन होगा. गुजरात की जनता में समर्थन देगी और हम चुनाव में जीतेंगे.

अलाकमान लगातार छत्तीसगढ़ के नेताओं पर भरोसा जता रहा है, क्योंकि हमने जिन फॉर्मूले से छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा. वे फॉर्मूले सफल रहे हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ के नेताओं को बुलाया गया है. गुजरात चुनाव को लेकर के कहा कि उनकी पार्टी की ही जीत होगी. हम जीतेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus