नई दिल्ली। गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए महज कुछ घंटे ही शेष बचे हैं लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा ने अपना मैनिफेस्टो ही जारी नहीं किया. जबकि कांग्रेस ने 7 दिन पहले ही अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी दल ने अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है.

मेनिफेस्टो जारी नहीं करने पर विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा के ऊपर तीखा हमला बोला है, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल ने ट्वीट कर इसे गुजरात की जनता का अपमान बताया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है भाजपा ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अपमान दिखाया है. प्रचार अभियान समाप्त हो गया है और अभी भी लोगों के लिए अब तक एक घोषणा पत्र का कोई जिक्र नहीं है, गुजरात के भविष्य के लिए कोई विजन, कोई विचार सामने नहीं रखा. 

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरेजवाला ने राहुल गांधी के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए कहा “जुमला ही उनका घोषणापत्र ही है”

आपको बता दें कि मेनिफेस्टो में राजनीतिक दल जनता से उन वादों का ऐलान करती हैं जिन्हें सरकार बनने के बाद वह अगले पांच साल में पूरा करेगी.