अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव को अब एक महीने भी नहीं बचे हैं. 182 विधानसभा सीटों के लिए पहले दौर की वोटिंग 9 दिसंबर, तो वहीं दूसरे दौर की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी. इसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही इस महासमर को जीतने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं.

कांग्रेस जारी कर सकती है लिस्ट

अब आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय समिति की बैठक है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस से 89 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं, जिन पर बैठक में अंतिम मुहर लगेगी.

गौरतलब है कि अभी तक भाजपा ने भी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. अब माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद ही बीजेपी भी अपने पत्ते खोलेगी.

बता दें कि गुजरात में पहले दौर में 89 विधानसभा सीटों पर 9 दिसंबर को चुनाव होंगे. आज की बैठक में 182 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी.

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है और पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है.