Gujarat Fire : गुजरात में राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. ये घटना शनिवार दोपहर की है. राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आग के पीछे की वजह क्या है, इसकी जांच कर रहे. उन्होंने कहा कि शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का मैसेज जारी किया गया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों को हर संभवन सहायता देने की बात कही है.
इस घटना पर पीएम नरेद्र मोदी ने कहा, राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.
गेम जोन के मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार
इस हादसे में शव इस बुरी तरह जल गया है, मृतकों की की पहचान करना मुश्किल हो गया है. वहीं गेम जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गेम ज़ोन मालिक युवराज सिंह सोलंकी, मनविजय सिंह सोलंकी, प्रकाश जैन और राहुल राठौड़ गेम ज़ोन के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ‘एक्स’ पर कहा, राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक