भोपाल। गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 17 मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही कहा है कि हर संभव मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।  

सीएम ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मध्यप्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु तथा गंभीर घायल होने का दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रदेश सरकार घायल श्रमिकों व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। दुर्घटना के संबंध में गुजरात सरकार के साथ सतत संपर्क किया जा रहा है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

ऐसे हुआ हादसा

गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा औद्योगिक क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए एक के बाद एक कई धमाके हुए। विस्फोट की वजह से फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। हादसे के वक्त करीब 20 से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे। दावा किया जा रहा है कि बॉयलर मे आग लगने की वजह से यह ब्लास्ट हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H