Gujarat Police Busted Inter-State Sex Racket: गुजरात पुलिस ने भरूच में बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी कर उन्हें देह व्यापार में धकेलने वाले इंटर-स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बांग्लादेशी एजेंट फारूक शेख समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 लड़कियों को बचाया है। वहीं अब तक 60 महिलाओं को अलग-अलग राज्यों में भेजा जा चुका है। ये रैकेट लड़कियों को नौकरी का लालच देकर अपने झांसे में लेने के बाद देह व्यापार के दलदल में धकेल देते थे।
पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट बांग्लादेश में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को घर के काम, ब्यूटी पार्लर और सैलून में नौकरी का झांसा देकर भारत लाता था। इसके बाद उन्हें भरूच, अंकलेश्वर समेत गुजरात के अन्य इलाकों के साथ गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्पा और गेस्ट हाउसों में सेक्स वर्कर के तौर पर काम करने के लिए मजबूर करता था। ऐसा लगातार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक अक्षय राज मकवाना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर LCB और SOG टीमों ने टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी दौरान जंबूसर बाईपास रोड स्थित अल्फारूक पार्क सोसाइटी में रहने वाला बांग्लादेशी एजेंट फारूक शेख पुलिस के रडार पर आया। उसके घर में बांग्लादेशी लड़कियां है, इस सूचना पर छापा मारा गया।
पुलिस के छापे के दौरान फारूक शेख के साथ चार बांग्लादेशी महिलाएं मिलीं। पूछताछ में फारूक ने कबूल किया कि वो करीब 10 साल पहले गैर-कानूनी तरीके से भारत आया था। पश्चिम बंगाल से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर भारतीय पहचान दस्तावेज हासिल किए थे। उसने बताया कि अब तक वह करीब 60 बांग्लादेशी महिलाओं को भारत ला चुका है।
इन जगहों पर पुलिस की कार्रवाई
फारूक शेख के खुलासे के बाद पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर भरूच और अंकलेश्वर के स्पा और गेस्ट हाउसों पर एक साथ छापेमारी की। भरूच में नाजिम खान के मुस्कान स्पा, मंगलबाजार स्थित रईश शेख के समाना गेस्ट हाउस और अंकलेश्वर के सुजीत कुमार के गोल्डन स्पा से 8 बांग्लादेशी और 2 पश्चिम बंगाल की महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू की गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे रोजगार की तलाश में गैर-कानूनी तरीके से भारत आई थीं, लेकिन यहां उन्हें किसी काम पर नहीं लगाया गया। जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, बांग्लादेशी नेशनल आईडी कार्ड की कॉपियां और देह व्यापार से जुड़ा सामान बरामद किया गया, जिसकी कीमत 65 हजार रुपए है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



