शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर राकेश पाठक को गुजरात की साबरमती पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राकेश पाठक को उनके होटल से पुलिस ने सुबह करीब 6 बजे हिरासत में लेकर थाने लेकर आ गई। पुलिस ने राकेश पाठक से करीब 6 घंटे ज्यादा समय तक पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ दिया।

 

पत्रकार ने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें पीने के लिए पानी तक नहीं दिया गया। पाठक ने बताया कि वो गांधी जयंती के अवसर पर साबरमती आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने गए थे। राकेश पाठक अपनी गिरफ्तारी की बात ट्विटर पर खुद शेयर की है।

इसे भी पढ़ेः वैक्सीनेशन में हम नंबर-1: कोरोना टीका का पहला डोज लगाने में MP देश में सबसे आगे, 88 फीसदी ने लगवाया टीका

पुलिस को खबर थी कि पाठक ने गांधी आश्रम डेवलपमेंट के सिलसिले में सोशल मीडिया पर विवादित कमेंट किया था। इसके चलते इंटेलिजेंस से सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें होटल से उठा लिया। बाद में पुलिस को जब साक्ष्य नहीं मिले, तब उन्हें छोड़ा।
उधर राकेश पाठक का कहना है कि उन्होंने किसी तरह के विवादित कमेंट पोस्ट नहीं किया है। राकेश पाठक ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें एक बार नहीं दो बार अहमदाबाद पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया बाद में छोड़ा।

इसे भी पढ़ेः मध्यप्रदेश में नहीं बदलेगा सीएम का चेहरा, केंद्रीय मंत्री बोले- इसकी अभी कोई जरूरत नहीं