Rahul Gandhi Three horses: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। अरावली जिले के मोडासा शहर में कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर दावा किया कि हमारे कुछ लोग BJP से मिले हुए हैं। इसके कारण हमें पिछले चुनावों में हार झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि देश में चल रही लड़ाई महज राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई भी है। पूरा देश यह जानता है कि अगर कोई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।

कर्नाटकः महिला को दी ‘तालिबानी सजा’, भीड़ ने मस्जिद के सामने लाठी-डंडे, पाइप और पत्थर से पीट-पीटकर किया अधमरा, देखें वीडियो

राहुल गांधी ने जिलास्तर की राजनीति को महत्व देते हुए कहा, “पार्टी का जिला अध्यक्ष समझौतावादी उम्मीदवार नहीं होगा। वो आप लोगों की मदद से जिला चलाएगा। जिला उसके फैसलों से चलेगा। उम्मीदवार को ऊपर से निर्देश नहीं मिलेंगे। हम बस यही चाहते हैं कि संगठन और चुनाव लड़ने वालों के बीच एक जुड़ाव बने।

Bengaluru Rehab Centre Viral Video: नहीं धोए वार्डन के कपड़े तो लड़के को डंडे से जानवरों की तरह पीटा, बेंगलुरु के रिहैब सेंटर का डरा देने वाला वीडियो वायरल

3 तरह के घोड़े होते हैं

कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अगर हमें देश में आरएसएस और बीजेपी को हराना है, तो इसका रास्ता गुजरात से होकर जाता है। हमारी पार्टी की शुरुआत गुजरात से ही हुई थी। आपने हमें हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए, लेकिन गुजरात में हम लंबे समय से हतोत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके जिले के कई सीनियर नेताओं से मिला, जिन्होंने मुझे बताया कि हमारे बीच प्रतिस्पर्धा रचनात्मक नहीं, बल्कि विनाशकारी है। दूसरी बात यह कि स्थानीय टिकट वितरण में स्थानीय लोगों को शामिल नहीं किया जाता।

अवैध दरगाह पर चला बुलडोजरः कल रात नगर निगम और पुलिस टीम पर हुआ था पथराव, आज सुबह हुआ जमींदोज

अपने संबोधन के दौरान घोड़े का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “घोड़े तीन प्रकार के होते हैं, एक बारात का घोड़ा, दूसरा रेस का घोड़ा, और तीसरा लंगड़ा घोड़ा. रेस का घोड़ा दौड़ेगा जबकि बारात को घोड़ा नचाएंगे।

खूनी तालाबः 4 दिन में 8 बच्चों की डूबकर मौत, सदमे में पूरा गांव; ग्रामीण बोले- यहां भूत-प्रेत का साया

जिले को अहमदाबाद से नहीं चलाएंगेः राहुल गांधी

जिले की राजनीति को जिले से चलाए जाने की बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “चर्चा का मुख्य मुद्दा यह था कि जिले को अहमदाबाद से नहीं चलाया जाना चाहिए। जिले को जिले से चलाया जाना चाहिए। जिले के नेताओं को मजबूत किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और शक्ति सौंपी जानी चाहिए। हम यह काम अभी से शुरू कर रहे हैं।

एयर होस्टेस का छुआ प्राइवेट पार्टः मेदांता हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रहने के दौरान मेल स्टाफ की करतूत, सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस

नई पीढ़ी को कांग्रेस में लाना होगा

उन्होंने कहा, “आजकल होता ये है कि कांग्रेस पार्टी का संगठन लोगों को चुनाव जिताने में मदद करता है और एक बार कोई व्यक्ति विधायक या सांसद बन जाता है तो वो कांग्रेस संगठन को भूल जाता है। उन्होंने कहा कि लोकल लोगों को टिकट वितरण में भागीदारी मिलनी चाहिए। पार्टी के अंदर भितरघात करने वालों से बचने की सलाह देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में ये हमारा पायलट प्रोजेक्ट है क्योंकि हम ये संदेश देना चाहते हैं कि गुजरात हमारे लिए सबसे अहम राज्य है। हम उन लोगों को ताकत देना चाहते हैं जिनकी बूथ स्तर पर पकड़ हैष हमें नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी में लाना है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m