Shivraj Singh Chouhan Gujarat Visit: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को अजीब घटना हो गई। गुजरात के जूनागढ़ दौरे पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह को ही भूल गए। फ्लाइट पकड़ने की जल्दबाजी में शिवराज सिंह जूनागढ़ से राजकोट की ओर रवाना हो गए। एक किलोमीटर दूर पहुंचे ही थे कि ख्याल आया- पत्नी तो साथ में हैं ही नहीं। इसके बाद 22 गाड़ियों के काफिले के साथ वापस लौटे। काफिला तुरंत यू-टर्न लेकर मूंगफली शोध केंद्र लौटा, जहां साधना सिंह प्रतीक्षालय में बैठी थीं।
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा
दरअसल, शिवराज पत्नी के साथ गुजरात के धार्मिक व सरकारी दौरे पर थे। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के बाद शनिवार को मूंगफली शोध केंद्र में किसानों व ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद कार्यक्रम था। उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी और रास्ता खराब होने के कारण वे हड़बड़ी में थे।
यह भी पढ़ें: ‘हम जिहादी हैं, हमें जिहाद में जीना है…,’ बांग्लादेश में मस्जिद से लेकर सड़कों तक नारे लगा रहे आतंकी, देखें वीडियो
कृषि मंत्री मंच पर बार-बार घड़ी की तरफ देखते नजर आए। उन्होंने माइक पर कहा कि राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा। वह भाषण देने के बाद तुरंत राजकोट के निकल गए, लेकिन गिरनार दर्शन के बाद लौट चुकी पत्नी साधना सिंह को भूल गए। इसके बाद उन्हें ख्याल कि पत्नी साथ में नहीं हैं। फिर फौरन पत्नी को फोन किया और काफिला लेकर पत्नी के साथ वापस लौटे। इसके बाद राजकोट के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें: New Income Tax Bill: 285 बदलावों के साथ आया न्यू इनकम टैक्स बिल, कल संसद में पेश होगी रिपोर्ट, जानें पहले से कितना अलग है
लखपति दीदियों की कहानी का संकलन जारी किया
शिवराज सिंह चौहान ने जूनागढ़ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत सालाना 10 लाख रुपये से अधिक कमाने वाली लखपति दीदियों की 50 प्रेरक सफलता की कहानियों का संकलन भी जारी किया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने संस्थान की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट का भी अनावरण किया।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की होगी जीत, AAP सांसद संजय सिंह ने की भविष्यवाणी, जानें आप नेता ने क्यों कहा ऐसा

अब तक 1.5 महिलाएं बनीं लखपति दीदी
लखपति दीदियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लखपति (करोड़पति) बनाना सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर, आर्थिक रूप से सशक्त और स्वतंत्र बनना होगा। शिवराज सिंह ने कहा कि 1.5 करोड़ महिलाएं पहले ही लखपति दीदी बन चुकी हैं और सरकार 15 अगस्त तक 2 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में अग्रसर है।
यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक