Gandhinagar Violence Video: नवरात्रि के दौरान लोग माता की भक्ति में लीन हैं। हर ओर से गरबा (Garba) और प्रसन्नता का शोर सुनाई दे रहा है। इसी बीच गुजरात के गांधीनगर से एक बड़ी खबर आई है। गांधीनगर के देहगाम के बहियाल में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। गरबा के दौरान एक ऑनलाइन पोस्ट को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। हिंसक झड़प में पत्थर फेंके गए और कई दुकानों व वाहनों को आग लगा दी। इससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। फिलहाल मौके पर भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
दरअसल यह घटना गुरुवार देर रात गांधीनगर जिले के दहेगाम के बहियाल गांव में हुई। सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर शुरू हुआ विवाद गरबा समारोह के दौरान तेजी से बढ़ गया। इसके परिणामस्वरूप पथराव और भगदड़ मच गई। आठ से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और एक दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे पुलिस पर भी हमला किया गया और हिंसा में उनके दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उन्हें भी निशाना बनाया। झड़प के दौरान दो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वीडियो में लोग झड़प के दौरान लगी आग बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक व्यक्ति हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को भी दिखा रहा है। इसके बाद से अधिकारियों ने व्यवस्था बहाल करने और आगे की हिंसा को रोकने के लिए बहियाल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
उस पोस्ट में क्या लिखा था और किसने इसे पोस्ट किया था, यह अभी साफ नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हिंदू इलाके में कुछ मुस्लिम लड़के चक्कर काट रहे थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो बहस हुई और फिर दोनों समुदाय भिड़ गए। पुलिस हिंसा के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
दुकान में घुसकर लगाई आग
घटना के एक वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते और कुछ लोग डंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि एक महिला घबराहट में चिल्ला रही है। संभवतः अपने बेटे को पुकार रही है। एक अन्य वीडियो में कुछ लोग एक दुकान में घुसकर उसे नुकसान पहुंचाते और एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले भी हुई थी गुजरात में हिंसा
इससे पहले गुजरात केवडोदरा और गोधरा शहरों में व्यापक हिंसा की खबर आई थी। हिंसा एक AI जनित मक्का-मदीना की तस्वीर के कारण हुई थी। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद, लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया था। लोगों ने पुलिस स्टेशनों पर हमले किये थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गरबा के पंडालों में तोड़फोड़ की और गाड़ियों के शीशे तोड़े थे। गोधरा में भी सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ वीडियो हिंसा की वजह बना था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक