प्रतीक चौहान. रायपुर/राजनांदगांव. राजनांदगांव पुलिस की साइबर सेल ने ‘मिशन साइबर सुरक्षा’ के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर ठग सानिया प्रसन्न शाह (28) को अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी 1 मई 2025 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से की गई, और आज 3 मई को उसे राजनांदगांव के न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

सानिया और उसके गिरोह ने स्कैम सेंटर स्थापित कर SHADI.COM, ADONI One ग्रुप, CISCO, COSTCOP, HSBC जैसी फर्जी निवेश कंपनियों और ऑनलाइन जॉब व टास्क के नाम पर पूरे भारत में लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की. गिरफ्तार महिला के कब्जे से एक एप्पल मोबाइल सेट भी जब्त किया गया है.

पहले भी 5 ठग गिरफ्तार, कुल 6 अब तक हिरासत में
इससे पहले साइबर सेल ने इस गिरोह के 5 अन्य सदस्यों – श्रेणिक कुमार सांघवी, शुभम तिवारी, दीपक नरेडी, रोहित महेश कुमार वीरवानी और अल्केष कुमार प्रेमजी भाई मांगे को गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था. ये सभी स्कैम सेंटर में बैठकर फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम करते थे. गिरोह ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर विदेशी साइबर ठगों तक पहुंचाता था. 23 जनवरी 2025 को लखोली, राजनांदगांव निवासी रूपेश साहू ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में 22 दिसंबर 2024 को आशुतोष शर्मा द्वारा ठगी की 90,000 रुपये की रकम जमा की गई, जिससे उनका खाता फ्रीज हो गया. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 33/25 दर्ज कर जांच शुरू की.

टीम की मेहनत रंग लाई

अहमदाबाद में सानिया की गिरफ्तारी के लिए सिटी कोतवाली से निरीक्षक योगेश कुमार पटेल और साइबर सेल से प्रधान आरक्षक बसंत राव, प्रख्यात जैन और महिला आरक्षक पार्वती कंवर की टीम ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में साइबर सेल के निरीक्षक विनय पम्मार की भी अहम भूमिका रही.