रायपुर। स्वाधीनता दिवस के मौके पर संस्कृति विभाग की ओर से मुक्ताशकाशी मंच पर देश भक्ति गीतों का सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को साकार करते हुए गुजरात आये कलाकारों ने गरबा की बेहतरीन प्रस्तुति दी। गरबा की इस प्रस्तुति को देखकर सीएम डॉ रमन सिंह मंत्रमुग्ध हो गए।

सीएम के संग गुजरात का यह रंग छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त दिवस पर पहली बार दिखीं। इसके साथ ही सुनील तिवारी और सुनील सोनी के साथ गरिमा दिवाकर ने छत्तीसगढ़ी लोकरंग में देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही शहर के कई युवा गायकों ने देशभक्ति गीतों से इस कदर महफ़िल सजाया कि हर कोई बोल उठे वन्देमारतम।

इस मौके पर सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्री दयाल दास बघेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

खास बात-

सीएम रमन सिंह सहित सभी अथितियों का धान की बालियों से बने बैच लगाकर स्वागत किया गया। धान के बैच का निर्माण आकार प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने किया था।

देखे वीडियो 

https://youtu.be/NZ5ODmVvYjc