नई दिल्ली। 2002 में जिस गुजरात दंगों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. उस दंगे को अब एनसीईआरटी की किताबों में ‘एंटी मुस्लिम’ दंगे के तौर पर नही पढ़ाया जाएगा. बच्चों को इसे गुजरात दंगों के नाम से पढ़ाया जाएगा. एनसीईआरटी ने कक्षा 12वीं की किताबों में ये बदलाव करने की तैयारी कर ली है.ये फैसला कोर्स रिव्यू कमेटी की बैठक में लिया गया.
ये बैठक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी एनसीईआरटी ने ली थी.
ये बदलाव कक्षा बारहवीं की किताबों में किया जाएगा. इस किताब को साल 2007 में यूपीए की सरकार के समय छापा गया था. इस साल के अंत तक किताबों के रिप्रिंट होने के बाद ये बदलाव दिखाई देने लगेगा.