भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय काफी तनाव चल रहा है. पाकिस्तान के मंसूबों को हिंद सेना कामयाब नहीं होने दे रही है. इस बीच पाकिस्तान को आईएमएफ लोन (IMF Loan) मिल गया है, इसे वहां के लोग अपनी जीत समझ रहे हैं. वहीं, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने भी पाकिस्तान को आईएमएफ लोन (IMF Loan) मिलने पर बधाई देते हुए जबरदस्त ताना मारा है.

पाकिस्तान को मिला IMF लोन
बता दें कि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मौजूदा एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी के तहत पाकिस्तान को लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर का लोन दिया है. इसे पाकिस्तान की जनता इसे अपनी जीत समझ रही है. इसे लेकर अब गुल पनाग (Gul Panag) ने एक ट्वीट कर रिप्लाई देते हुए पाकिस्तान के लोगों को उनकी औकात दिखाई है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
दरअसल, पाकिस्तान के एक पत्रकार शहबाज रजा के ट्वीट पर लिखा- ‘भारत की एक शर्मनाक हार, IMF कार्यकारी बोर्ड ने 1 बिलियन की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी है. भारत ने IMF बोर्ड के इस लोन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो फेल हो गया.’ पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट पर गुल पनाग (Gul Panag) का जवाब देखकर हर भारतवासी एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है.
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
गुल पनाग का पाकिस्तान को करारा जवाब
पाकिस्तानी पत्रकार के ट्वीट गुल पनाग (Gul Panag) ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सर, एक और ऋण के लिए बधाई. सम्मान के साथ, हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है. आपको चाहिए. आपकी जानकारी के लिए, हमने 1993 से IMF से कोई आर्थिक मदद नहीं ली है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी लोनों का पुनर्भुगतान 31 मई, 2000 को पूरा हो चुका है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक