दिल्ली. कांग्रेस नेता अपनी हरकतों के चलते न सिर्फ पार्टी की लुटिया डुबोने में लगे हैं बल्कि वे जनता में अलोकप्रिय भी हो रहे हैं. कश्मीर को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता ने राजनीति शुरु कर दी है.
जम्मू-कश्मीर के दौरे से लौटने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस संवेदनशील मसले पर राजनीति शुरु कर दी और सबको लपेटना शुरु कर दिया है.
आजाद ने कहा कि मुझसे लोग मिलने आना चाहते थे लेकिन लोगों ने कहा कि अगर वे मुझसे मिले तो बाद में उनको परेशान किया जाएगा. आजाद ने कहा कि कश्मीर घाटी में बिजनेस ठप हो गया है. हर जगह खौफ है. केंद्र सरकार ने वहां डर का माहौल बना दिया है.