बदायूं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक व्यक्ति ने आत्मदाह का प्रयास किया था. इलाज के दौरान गुलफाम अहमद की बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है. गुलफाम ने CO सिटी और सदर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. SSP ने आरोपों के बाद सदर कोतवाल सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था और CO सिटी संजीव कुमार को हटाकर बिसौली ट्रांसफर कर दिया था. 30 दिसंबर को पुलिस ने गुलफाम पर मुकदमा दर्ज किया था. जिससे आहत होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया था.
जानकारी के मुताबिक गुलफाम ने 1 जनवरी को आत्मदाह किया था. जिसमें वो गंभीर रूप से झुलस गया था. वह 75 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था. पुलिस ने गुलफाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. हालत गंभीर होने पर युवक को बरेली के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. युवक वेंटिलेटर पर था. आज उसकी मौत हो गई है.
घर पर तैनात की गई पुलिस
फिलहाल सुरक्षा कारणों से मृतक के घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इधर गुलफाम के पिता फिरोज का कहना है कि ससुराल वाले बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस ने उनका सहयोग किया है. पुलिस ने ही गुलफाम का इलाज कराया है. उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें