Gumla Girlfriend Muder Case News: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj MahaKumbh) में प्रेमिका को नहाने के लिए ला जाने का झांसा देकर रास्ते में हत्या कर और फिर पाप धोने के लिए संगम में डुबकी लगाने का खौफनाक मामला सामने आया है। प्रेमी ने शादी करने के लिए दबाव बना रही गर्लफ्रेंड से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने दिल को दहला देने वाली खौफनाक कहानी की पूरी स्क्रिप्ट लिख डाली। हालांकि कुंभ में नहाने के बाद भी उसका पाप नहीं धुला और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा का है।

पुलिस से मिली जानकारी के बिशनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा की रहने वाली अनुरिका कुमारी (24) को प्रेमी सोनू बाइक से 5 फरवरी को महाकुंभ स्नान के बहाने ले गया था। युवक गुमला करे घागरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बिहार के रोहतास जिले पहुचंते ही सोनू ने अनुरिका की उसी के दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी। वहीं, जब इससे भी आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने अनुरिका के गर्दन पर कई किए।

हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी महाकुंभ में स्नान के लिए चला गया था। इसके बाद वह अपने घर लौट आया। उधर अनुरिका के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन खोजबीन में जुट गए।
अनुरिका के नहीं मिलने पर परिजनों ने बिशनपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्द दर्ज कराई। मामले में जांच करते हुए संदेह के आधार पर पुलिस ने कथित प्रेमी सोनू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
इसलिए प्रेमिका को ही मार डाला
अनुरिका सोनू पर शादी को लेकर दबाव बनाने लगी थी। इसी बात से नाराज युवक ने प्रेमिका से पीछा छुडाने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
पार्सल डिलीवरी के दौरान हुआ प्यार
गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू कुमार कोरियर बॉय का काम करता था। युवती अनुरिका कुमारी ऑनलाइन पार्सल मंगाया करती थी, जिसे पहुंचने के लिए वह अनुरिका के घर जाया करता था। इन्हीं पार्सल डिलीवरी के दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया था। दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग 2 सालों से चल रहा था।
अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक