चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा की पुलिस को मामला शांत कराया पड़ा। साथ ही दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची जहां एक दूसरे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। लेकिन जब दोनों पक्ष थाने से रिपोर्ट करवा कर बाहर निकले तो एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी जिसमें युवक घायल हो गया।

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: शहरों में घूम-घूम कर वारदात करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर छूटने के बाद फिर की वारदात

दरअसल, इंदौर के जोन 1 के डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, मामूली बात को लेकर हेमंत और भूरा नामक दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो दोनों पक्षों को लेकर पुलिस थाने पहुंची थी। जहां दोनों पक्षों की शिकायत के अनुसार प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं थाने से बाहर निकलने के बाद हेमंत बेस पर भूरा नामक युवक ने गोली चला दी थी। जिसमें वह घायल हुआ है।

बदमाशों के हौसले बुलंद: बुजुर्ग महिला के साथ वारदात को दिया अंजाम, घटना CCTV में कैद

पुलिस ने भूरा केवट के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है। वहीं जांच में यह भी बात सामने आई है कि दोनों पर पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही जेल से कुछ दिनों पूर्व ही छूट हैं। फिलहाल पुलिस जेल रिकॉर्ड और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H