एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बहन से प्रेम प्रसंग के चलते यह पूरा खूनी खेल खेला गया। आरोपी ने ऑनलाइन चाकू मंगवाया था। पहले बहन का बर्थडे केक काटा फिर उसी चाकू से युवक को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल 8 आरोपियों को दबोच लिया है।
यह पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नानाखेड़ी मंडी में अनिल करोसिया (35) का खून से लथपथ शव मिला था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच पड़ताल शुरू की। CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने हत्या में शामिल 8 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के कटे शव मिलने से फैली सनसनीः प्रेम प्रसंग में सुसाइड की चर्चा, हादसा या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी
एसपी अंकित सोनी ने बताया कि अभिषेक नामक शख्स ने अनिल करोसिया की हत्या की थी। 8 में से एक आरोपी की भाभी से अनिल करोसिया लंबे समय से कनेक्ट था। वहीं एक अन्य आरोपी की बहन से मृतक बात करता था। मृतक ने आरोपी की बहन से कहा था कि तु मुझे शादी कर ले, सोने चांदी के आभूषणों से लाद दूंगा। अश्लील बातें भी की थी। इन सब बातों से आठों आरोपी काफी आक्रोशित हो गए थे।
ये भी पढ़ें: शोक में डूबे परिवार को सिस्टम की लापरवाही की चोट: 58 लाख खर्च, दो-दो बार उद्घाटन फिर भी अधूरा शवदाह गृह, नेमावर में अंतिम यात्रा भी अधूरी
एसपी अंकित ने बताया कि आरोपियों ने एक गैंग बनाया और अनिल की हत्या की साजिश रची। ललित ने ऑनलाइन के जरिए पांच चाकू ऑर्डर किया, लेकिन किसी वजह से एक ही चाकू आया। आरोपियों ने सबसे पहले अभिषेक की बहन के जन्मदिन का केक काटा, फिर उसी चाकू से अनिल की हत्या कर दी। आरोपी अभिषेक ने बताया कि मृतक अनिल मेरी बहन को गंदे-गंदे कमेंट कर रहा था। उसने मेरी बहन को बोला कि सोने से तौल दूंगा। उसने कहा कि मेरी बहन को कोई सोने में तौलेगा क्या ? इसलिए मार डाला। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें