गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें 2 लोगों की शिनाख्त पहले ही हो गई थी। जिनकी बॉडी उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। वहीं बाकी बचे मृतकों की पहचान डीएनए सैंपल से की गई, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। पुलिस ने एक-एक कर परिजनों को शव देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दरअसल, 27 दिसंबर बुधवार रात करीब 8 बजे गुना जिले में एक यात्री बस डंपर से टकरा गई थी। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे में मरने वाले 13 यात्रियों में से 2 की शिनाख्त पहले ही कर ली थी। जिसके बाद दोनों मृतकों के परिवार को शव सौंप दिया गया था। वहीं 11 लोगों के शव बुरी तरह जल गए थे। जिसके बाद सभी का डीएनए परीक्षण कराया गया। सभी की रिपोर्ट सामने आने के बाद उनके शव परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।
MP BREAKING: गुना बस हादसे में बड़ा एक्शन, कलेक्टर के बाद एसपी और परिवहन कमिश्नर पर भी गिरी गाज
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए कमेटी का गठन किया। इसके साथ ही सीएम ने गुना आरटीओ और नगर पालिका सीएमओ को निलंबित कर दिया था। साथ ही जिले के कलेक्टर, एसपी और परिवहन कमिश्नर को हटा दिया था। वहीं डंपर चालक, बस मालिक और बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी बस चालक और मालिक भानुप्रताप सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक