राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. प्रदेश के गुना में भयानक सड़क हादसे (Guna Bus Accident) में बस में सवार 14 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर खुद सीएम मोहन यादव ने मोर्चा संभाला है और वह दुर्घटना के घायलों से मिलने पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंच कर बस हादसे में घायल लोगों का हाल जाना एवं उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली. वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.
गुना में सड़क हादसे में घायल लोगों से मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “घटना हमारी जानकारी में है. कल रात 8.30 बजे आमने सामने की टक्कर हुई. दोनों ड्राइवरों की मृत्यु हो गई है। लगभग 13 लोगों के मृत्यु की खबर है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो. RTO को सस्पेंड करने का निर्णय मैंने लिया है. फायर ब्रिगेड भी समय पर पहुंची थी, लेकिन अगर वे और जल्दी पहुंचती तो अच्छा रहता.”
प्रधानमंत्री ऑफिस ने X पर पोस्ट कर लिखा, ”मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”
इधर, घटना के बाद हादसे की जांच के लिए जिला कलेक्टर ने 4 सदस्यीय टीम गठित कर दी है. जो पूरी घटना की जांच करेगी और रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी. समिति के अध्यक्ष एडीएम मुकेश कुमार शर्मा हैं. जांच टीम में अनुविभागीय दंडाधिकारी समेत परिवहन विभाग के अधिकारी हैं. जो पूरी घटना की गहनता से जांच करेंगे.
गौरतलब है कि जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद यात्री बस में आग लग गई. इस हादसे में 13 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना गुना-आरोन रोड पर हुई. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक