एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से अधिकारियों की गुंडागर्दी के मामले देखने को मिले हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है गुना जिले से जहां एक जनपद CEO ने आवेदक के साथ मारपीट की। जिस अधिकारी की चर्चा यहां पर की जा रही है वह हैं चाचौड़ा जनपद CEO गगन वाजपेयी। बताया जा रहा है कि युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की  थी जिसके बाद गगन वाजपेयी ने अपने कार्यालय में युवक की बेल्ट से पिटाई की है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

मां बनने की चाह में फंसी महिला: झाड़ फूंक के नाम पर 3 तांत्रिकों ने किया गैंगरेप, शादी के 8 साल बाद भी नहीं हो रहा था बच्चा

दरअसल मोहनपुर के रहने वाला भगवत मीना के नाम पर कपिलधारा के कुएं के 3.50 लाख रुपए सरपंच-सचिव ने मिलकर निकाले हैं। इसकी शिकायत उसने CM हेल्पलाइन में की थी। मामले में कार्रवाई न होने के बाद इसी शिकायत का आवेदन देने वह आज चांचौड़ा के जनपद पंचायत कार्यालय में पहुंचा था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत का आवेदन देने पहुंचा तो चाचौड़ा CEO गगन वाजपेयी ने उस पर सीएम हेल्पलाइन से कंप्लेन वापस लेने का दबाव बनाया। 

VIDEO: होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले 2 महिला और पुरुष, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग

गगन वाजपेयी के कहने पर भी जब युवक ने शिकायत वापस नहीं ली तो उसे बाथरूम में बंद कर बेल्ट से पीटा गया। इससे पहले उन्होंने युवक को कॉलर पकड़ कर घसीटा भी था।  वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में जनपद CEO गगन बाजपेयी युवक की गर्दन पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दिए। बता दें कि सीईओ गगन बाजपेई पर शिवपुरी जिले में भी पूर्व में  धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। 

जिला पंचायत की मीटिंग में हंगामा: DEO के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, CM से शिकायत की तैयारी

पीड़ित युवक ने कहा कि इस मामले में अब वह शिकायत करने की तैयारी में है। युवक ने बताया कि जनपद CEO ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने कहा था जिसे लेकर उसने एफआईआर दर्ज नहीं कराई। 

मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य: स्वच्छता प्रभारी की कॉलर पकड़कर पार्षदों ने निकाला जुलूस, थाने पहुंच की कड़ी कार्रवाई की मांग

एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ मोहन सीएम हेल्पलाइन के जरिये जनता से संवाद कर शिकायतों के निराकरण की जानकारी ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अफसर इसमें दर्ज शिकायत वापस लेने के लिए आवेदकों पर दबाव बना रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव क्या कार्रवाई करते हैं। बता दें कि इससे पहले भी सीएम ने किसानों को चूजा कहने वाली तहसीलदार, किसानों से औकात की बात करने वाले कलेक्टर जैसे कई अफसरों पर त्वरित कार्रवाई कर चुके हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H