राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/गुना। मध्य प्रदेश के गुना में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक और आरोपी पड़ोसी बताए जा रहे है।

दरअसल, फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। रामस्वरूप नागर (40) अपनी पत्नी विनोद बाई (38), बेटी तनीषा (17) और कृष्णा (17) के साथ खेत पर जा रहा था। तभी पुराने जमीनी विवाद को लेकर महेंद्र नागर समेत उसके पक्ष के कुल 14 लोगो ने लाठी डंडा से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट

विवाद इतना बढ़ गया कि जितेंद्र नागर ने रामस्वरूप को थार गाड़ी से कुचल दिया। जिससे उसके दोनों हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी दोनों बेटियों के साथ महेंद्र नागर और लोकेश नागर ने हाथापाई की, जिससे उनके कपड़े फट गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को फतेहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल गुना रेफर किया गया। डॉक्टरों ने रामस्वरूप की हालत गंभीर बताई और उसे भोपाल रेफर कर रहे थे, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस पूरे मामले में फतेहगढ़ पुलिस ने आरोपी महेंद्र नागर, जितेंद्र नागर समेत कुल 14 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 270/25 धारा- 109(1), 296, 351(3), 115(2), 126(2), 324(2), 118(1), 191(2), 191(3), 190, 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसडीओपी विवेक अष्टाना ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: गुना में जमीनी विवाद ने ले ली जान: थार गाड़ी से कुचलकर मार डाला, बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े

आपको बता दें कि फरियादी के पिता ने नाहरगढ़ (राज0) के पचलावडा स्थित 07 बीघा भूमि के आरोपी पक्ष से जमीन बेचने के बदले पैसे ले लिए थे। जमीन को नाम नहीं करवाया गया था जिससे फरियादी व आरोपी पक्ष मे विवाद चल रहा था। बीते 2-3 माह पहले भी जमीन का विवाद हुआ था। जिसमें मृतक पर मारपीट की धाराओं में अपराध कायम हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H