एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक शादी चर्चा का विषय बन गई। एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गांव पहुंचा। यहां शादी की और फिर अपनी दुल्हन को हवा में उड़ाकर ले गया। दूल्हा इंजीनियर और सरपंच का बेटा है। वहीं दुल्हन भी पूर्व सरपंच की बेटी है।
गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के जयसिंहपुरा गांव में अनोखी बारात चर्चा का विषय बन गई। यहां के पूर्व सरपंच भगवान सिंह की बेटी की शादी बीनागंज के बसंत बिहार गार्डन में सम्पन्न हुई, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर बारात लेकर पहुंचा।
ये भी पढ़ें: इसे कहते हैं प्रकृति प्रेमी: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित हुआ युवक, नेचर बेस वेडिंग थीम के साथ यादगार बनाई शादी
जानकारी के मुताबिक, दूल्हा, पेशे से सिविल इंजीनियर है, जो भोपाल का निवासी है। खुद भी सरपंच के परिवार से ताल्लुक रखता है। जैसे ही हेलीकॉप्टर बीनागंज पहुंचा, इलाके में इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इस नजारे को देखने के लिए गार्डन के पास जमा हो गए।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म: सुमैया खान से बनी पाखी, हिंदू लड़के से रचाई शादी
बताया गया कि हेलीकॉप्टर पूरे रात वहीं रुका और सुबह दुल्हन की विदाई के बाद उसे लेकर रवाना हुआ। यह शादी न केवल शाही अंदाज की वजह से चर्चा में रही, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की भव्यता पहली बार देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों परिवारों की सामाजिक प्रतिष्ठा और संबंधों के कारण यह विवाह समारोह इलाके में मिसाल बन गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें