एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस कस्टडी (guna police custody) में दूल्हे की मौत (Groom dies) के बाद आज महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जनसुनवाई में कलेक्टर से मिलने न देने पर पारदी समुदाय की महिलाएं आक्रोशित हो गई और अपने कपड़े फाड़ने लगी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाया और कलेक्टर से उनकी मुलाकात करवाई, जिसके बाद किसी तरह यह मामला शांत हुआ। 

स्व सहायता समूह की हजारों महिलाओं का हंगामा, इस आदेश को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

देवा पारदी की मौत के मामले में आज पारदी समुदाय की महिलाएं जनसुनवाई में पहुंचीं थी। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं को पुलिस ने रोक लिया था। इसके बाद तहसीलदार उन्हें कक्ष ने बाहर कहा कि 2- 3 महिलाएं जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दे दें। सभी को जिला कलेक्टर से नहीं मिलने देने पर महिलाएं भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं से तहसीलदार ने कहा कि ज्ञापन यहीं दे दो। इस पर महिलाएं नहीं मानी  जिस पर उन्हें परिसर से बाहर करवा दिया गया, तो महिलाओं ने कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए प्रशासनिक अधिकारियों ने बाहर निकलकर समझाने का प्रयास किया। इसके बाद 4 से 5 लोगों को जिला कलेक्टर से मिलवाया तब जाकर मामला शांत हुआ। 

जेल में कैदी की मौत: इलाज के दौरान तोड़ा दम, बेटे ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल विगत दिनों गुना जिले के ऊमरी क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने पारदी समाज के दो युवकों को इस चोरी की शंका के चलते पूछताछ के लिए धरनावदा थाने के छोटी कनारी गांव से उन्हें उठाया था। पूछताछ के लिए उन्हें धरनावदा, म्याना थाने के अलावा ऊमरी पुलिस चौकी ले जाया गया था। पुलिसकर्मी उन्हें दिन भर थाने-चौकी घुमाते रहे। इसी बीच देवा नाम के पारदी युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। मृतक की एक दिन बाद शादी होने वाली थी। लेकिन पुलिस इसके पहले ही चोरी के शक में उसे घर से उठा ले गई थी। 

देवर ने भाभी के साथ 4 सालों तक जबरदस्ती बनाया संबध, प्रेग्नेंट हुई तो बोली- ये मेरे देवर का बच्चा, अब कर रही ये मांग…

इसके बाद गुना जिला अस्पताल में देर रात गुस्साए परिजनों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया। दुल्हन ने भी खुद को आग लगाने की कोशिश की थी। पुलिस ने उन्हें पकड़ कर किसी तरह परिजनों की जान बचाई। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m