गुना। मध्य प्रदेश के गुना से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने शारीरिक संबंध का दबाव बनाने और मारपीट करने पर पति की हत्या कर दी। फिर जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। पंचायत ने सबके सामने उससे गुनाह कबूल करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला समेत इसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के मक्सूदनगढ़ थाना क्षेत्र का पूरा मामला है। पुलिस जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

दरअसल, बंजारा बररी गांव में कैलाश बंजारा की संदिग्ध मौत हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी सम्पो बाई ने बीमारी से मौत बताकर जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इस दौरान परिजनों ने देखा कि उसके गले में चोट के निशान थे। उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए कहा तो पत्नी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसे पति का चीरफाड़ पसंद नहीं है। 

संदेह होने पर परिजनों ने 27 अगस्त को पुलिस को सूचना देते हुए जांच की मांग की। पूछताछ और जांच के बाद सम्पो बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि पति काफी सालों से बीमार था और उसकी शारीरिक हालत कमजोर थी। इस बीच गांव के प्रदीप भार्गव की जमीन ली थी। 

सम्पो बाई की युवक से दोस्ती जैसी हो गई, जिसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। जिसकी भनक लगते ही पति उससे विवाद करने लगा और मारपीट करने लगा। एक दिन उसने पत्नी से संबंध बनाने के लिए कहा तो पत्नी ने मना कर दिया और कहा कि उसकी तबीयत खराब है, उसका मूड नहीं है। इससे गुस्साए कैलाश ने उसका गला दबाने की कोशिश की। 

कुछ देर बाद पति कहीं जाने लगा तो पत्नी ने रस्सी से उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सम्पो ने प्रेमी को जानकारी दी तो उसने इस बारे में किसी को बताने से इनकार कर दिया। लेकिन कॉल डिटेल से उनके राज खोल दिए। 

एसडीओपी जमील उद्दीन सिद्दकी ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। इसके बाद पंचायत बिठा कर पंचायत के सामने मृतक की पत्नी ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H