गुना। अक्सर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पेंशन बनवाने आई बुजुर्ग महिला को अपने साथ लेकर गुना के राघोगढ़ जनपद कार्यालय पहुंचे मंत्री एक कर्मचारी को 100 रुपए देते हुए नजर आ रहे हैं। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MP में रिश्वखोरों पर होगी दोहरी कार्रवाई: दिग्विजय सरकार के समय लागू थी यह व्यवस्था, जानिए क्यों बढ़ी अधिकारी-कर्मचारियों की मुश्किलें ?

दरअसल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव गुरुवार को गुना जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उनके साथ थे। राघोगढ़ में कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री जनपद कार्यालय के बाहर बैठकर लोगों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान जनपद कार्यालय आई फुलिया बाई ने उनसे अपनी समस्या बताई। बुजुर्ग ने बताया कि वह लंबे समय से पेंशन के लिए जनपद कार्यालय के चक्कर लगा रही है। लेकिन उसकी पेंशन शुरू नहीं हुई है। इसके बाद मंत्री ने बुजुर्ग को अपने साथ लेकर कार्यालय के अंदर ले गए और अधिकारियों को पेंशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

प्यार के खातिर बदला मजहब: ‘नाजमीन बानो’ को TikTok पर ‘दीपक’ से हुआ प्यार, धर्म बदलकर की शादी, मंदसौर में 6 महीने में 5 मुस्लिमों ने अपनाया सनातनी धर्म

इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक कर्मचारी को 100 रुपये दिए और कहा कि पहले बुजुर्ग को भोजन कराएं। यह पूरा मामला वीडियो में भी कैद हो गया।

सियासतः एमपी बुरहानपुर ही राहुल गांधी के पीएम बनने का दरवाजा खोलेगा, निर्दलीय विधायक शेरा बोले- जिस भी राजा ने कैंप किया, वे नायक बने

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus