एसआर रघुवंशी, गुना। शहर के जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते परिजन ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन प्रसूता ने अस्पताल के गेट पर ही ऑटो में बच्चे को जन्म दे दिया।

READ MORE: BJP नेता हनीट्रैप का शिकार! कहा- लिफ्ट के बहाने जंगल ले गए, गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाकर लड़की के साथ बनाया अश्लील Video, इधर युवती ने लगाया रेप का आरोप

जानकारी के अनुसार, महिला को उसके पति और ऑटो चालक जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में लेकर पहुंचे। पति ने वार्ड के स्टाफ को दो बार बताया कि उसकी पत्नी की ऑटो में ही डिलीवरी हो गई है। हॉस्पिटल के मेटरनिटी वार्ड में प्रसूता के पति और ऑटो चालक के 2-2 बार अंदर जाकर बोलने के बाद भी वहां मौजूद स्टाफ ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब मैटरनिटी वार्ड से कोई सहायता नहीं मिली तो बाहर झाड़ू लगा रही एक महिला कर्मचारी ने प्रसूता के पति की मदद की। 

READ MORE: रील बनाने वाले रियल लाइफ में घूस लेते गिरफ्तारः EOW ने नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगेहाथों किया ट्रैप

आखिरकार पति ने खुद ही स्ट्रेचर लाकर ऑटो तक पहुंचाया। इसके बाद पति के शोर मचाने और नाराज़गी जताने पर स्टाफ मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि मेटरनिटी वार्ड में ऐसी लापरवाहियां पहले भी कई बार हो चुकी हैं, जिनकी शिकायतें अस्पताल प्रशासन तक पहुंची, लेकिन सुधार के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। फिलहाल राहत की बात यह है कि महिला और नवजात दोनों सुरक्षित हैं। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H