एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में नवनिर्मित पासपोर्ट सेवा केंद्र के लोकार्पण की तारीख का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था। उद्घाटन न होने की वजह से कई काम लंबित थे। वहीं इन सबके बीच आज पासपोर्ट ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने नारियल फोड़कर कार्यालय का लोकार्पण कर दिया। विधि विधान के साथ उन्होंने पूजा की और व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कई मेरी ऊपर बात हुई थी। उन्होंने कहा कि अपने हिसाब से देख लो।
गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर राजनीति गरमा गई है। पासपोर्ट सेवा केंद्र के निरीक्षण के लिए पोस्ट ऑफिस कार्यालय पहुंचे बीजेपी सांसद केपी यादव ने अचानक पासपोर्ट केंद्र का लोकार्पण कर दिया। जिसे देख अधिकारी हैरान रह गए। लोकार्पण को लेकर अधिकारी बैकफुट पर हैं।
सांसद केपी यादव पंडित नारियल लड्डू फूलमाला साथ लेकर आये थे। पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचकर जब सांसद ने व्यवस्थाएं देखी तो उन्होंने पता चला कि कार्यालय से अब तक 700 पासपोर्ट बनाये जा चुके हैं। तभी सांसद बोले “ले आओ रे नारियल ..जब सब काम हो ही गया है तो नारियल फोड़ने में क्या दिक्कत है “? सांसद की बात सुनकर समर्थक लड्डू नारियल फूलमाला और रिबन लेकर आ गए। केपी यादव ने रिबन काटकर और नारियल फोड़कर पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण कर दिया। हालांकि पासपोर्ट केंद्र के लोकार्पण को लेकर कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया था।
दरअसल पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव के बीच रस्साकशी चल रही थी। कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पासपोर्ट सेवा केंद्र का लोकापर्ण करने गुना पहुंचे थे,लेकिन अंतिम समय में लोकार्पण नहीं कर पाए। बीजेपी सांसद केपी यादव भी पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन जब उन्होंने तैयारियों को देखा तो लोकार्पण का नारियल फोड़ दिया। इस मामले में पोस्ट ऑफिस अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें लोकार्पण के बारे में जानकारी नहीं थी। सब कुछ अचानक हो गया।
सांसद का कहना है कि काफी दिनों से पासपोर्ट केंद्र का लोकार्पण पेंडिंग था। मेरे द्वारा पूर्व में भी विदेश मंत्रालय से पत्राचार किया गया था। ऊपर वालों ने कहा अपने हिसाब से देख लो। आचार संहिता में नहीं हो पाता इसलिए आज लोकार्पण कर दिया।लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव एकबार दोबारा आमने सामने आ गए हैं । बीजेपी नेताओं के बीच जारी इस जंग को क्या भाजपा शांत कर पायेगी?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक