न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। ट्रेन (train) में सफर कर रही गर्भवती महिला (pregnant woman) ने बच्चे को जन्म (baby born) दिया है। ट्रेन के कोच में प्रसव (delivery) के दौरान यात्रियों ने महिला की मदद की। इसके बाद रेलवे स्टेशन (railway station) पर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ पुलिस (RPF) की मदद से जच्चा बच्चा को एम्बुलेंस (ambulance) से अस्पताल भेज दिया गया। जहां अस्पताल में मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए हैं।

सुपर फास्ट ट्रेन में ‘खुशियों की डिलीवरी’: सफर के दौरान गर्भवती महिला के पेट में उठा दर्द, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर कराई गई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

जानकारी के अनुसार कानपुर से दुर्ग जाने वाली बेतवा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18204 में बेमेतरा निवासी गर्वभती महिला नंदनी यादव (26 वर्ष) कानपुर से भाटापारा जा रही थी। इस दौरान शहडोल से छुटने के बाद ट्रेन की बोगी में ही महिला ने शिशु को जन्म दे दिया। इसकी सूचना पर अनूपपुर आरपीएफ टीम सुरक्षित महिला को हॉस्पिटल पहुंचाने की तैयारी में जुट गई। इस दौरान ASI शुभंकर सिंह और हेड कांस्टेबल एसआर साहू ने एंबुलेंस व स्ट्रेचर मंगाकर महिला को उचित इलाज और उपचार के लिए परिजनों के साथ शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाए। उनके साथ महिला आरक्षक अर्चना को भी भेजा गया। जहां डॉक्टर द्वारा परीक्षण के उपरांत बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

MP CRIME: धार में पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पति बेहोशी की हालत में मिला, सतना में युवक को लगी गोली, खुदकुशी की आशंका

इस मामले में अनूपपुर आरपीएफ थाना प्रभारी एमएल यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रहा है। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए स्टेशन के सामने एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। महिला आरपीएफ स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई। जब ट्रेन अनूपपुर पहुंची तब तक महिला की डिलीवरी ट्रेन में ही हो चुकी थी। जिसके बाद तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया। अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

MP में दो की मौत: वन विभाग के चौकीदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इधर बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus