धर्मेंद्र ओझा,भिंड। दिवाली से पहले प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से बारूद बनाने का काम जोरों से किया जा रहा है। जिसे लेकर पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच भिंड में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा। वहीं एक मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।

किस काम की स्वास्थ्य व्यवस्था? आदिवासी युवक की मौत के बाद अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन, बाइक में ले जाने पर मजबूर हुए परिजन 

मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के कनावर गांव का है। जहां बीहड़ में कुंवारी नदी के किनारे अवैध रूप से बारुद बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। जिसकी सूचना ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर को मुखबिर के द्वारा प्राप्त हुई। एसपी डॉ असित यादव के निर्देश में पुलिस ने कुंवारी नदी के बीहड़ में दबिश देकर अवैध रूप से बारुद बनाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा। वहीं इनमें से एक आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध बारूद एवं कच्चा माल जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि, ऊमरी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि, कनावर गांव के कुंवारी नदी के बीहड़ में अवैध रूप से बारुद बनाई जा रही है। एसपी के निर्देश में थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर और उनकी पुलिस टीम ने जाकर दबिश दी तो देखा मौके पर तीन आरोपीयों के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से बारुद बनाई जा रही थी।

ओवरलोड ऑटो से गिरा छात्र, वाहन के नीचे दबने से मौत, ड्राइवर फरार

पुलिस को देख एक आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला। वही पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। मौके पर करीब ढाई लाख रुपए की बारूद बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m