मनोज उपाध्याय, मुरैना। पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रशासन पूरी ताकत से जुट गया है। चुनाव के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है। चुनाव के दौरान हिंसात्मक घटनाएं नहीं हों, इसलिए लाइसेंसी बंदूकों को थानों में जमा करवाया जा रहा है। 8 दिसंबर को कलेक्टर बी कार्तिकयन ने बंदूकों को जमा कराने के आदेश जारी किए थे। मुरैना जिले के सभी 25 थानों में 27 हजार 263 बंदूकें दर्ज हैं, जो 13 दिसंबर से पहले जमा होनी हैं।

13 दिसंबर को पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जमा होना शुरू होंगे। बीते पांच दिनों में जिलेभर के थानों में लगभग 5000 बंदूकें जमा हो चुकी हैं। बंदूकें जमा कराने के हर थाने में सुबह से देर शाम तक लोगों की लाइन लग रही हैं। हर थाने में कंधों पर बंदूकें लटकाए लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इसके साथ ही पुलिस थानों में आदतन अपराधियों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई भी की जा रही है।

मुरैना के एडिशनल एसपी डॉ. रायसिंह नरवरिया ने बताया कि बंदूकों को जमा कराने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 5 हजार से ज्यादा बंदूकें थानों में जमा करवाई जा चुकी हैं। इस गति को और बढ़ाया जा रहा है, जिससे 13 दिसंबर तक सभी लाइसेंसी बंदूकों को थानों में जमा कराया जा सके। इसके अलावा अब तक 500 से ज्यादा निगरानी बदमाशों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की जा चुकी है।

Read More : किन्नर संत महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पहुंची छिंदवाड़ा, पहली किन्नर कथा वाचक है हिमांगी