हेमंत शर्मा, रायपुर। गार्ड सुपरवाइजर का काम करने वाले विनय शंकर शुक्ला के हत्या के मामले में उसकी पत्नी के बाद दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी के साथ हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी हरिओम कुशवाहा को पुलिस टीम ने रीवा से गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
बता दें कि शुक्रवार को डीडी नगर थाना इलाके के बीएसयूपी कालोनी में रिंग रोड नंबर-1 स्थित एक कार शो रूम में गार्ड सुपरवाइजर का काम करने वाले विनय शंकर शुक्ला की लाश बंद कमरे में मिली थी. मृतक के मुंह और नाक पर चोट के निशान को देखते हुए हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी कंचन शुक्ला का गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक मृतक और उसकी पत्नी के बीच अनबन थी. जिसकी वजह से उसकी पत्नी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था. मामले में कंचन शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस आरोपी हरिओम कुशवाहा को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है.