मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान (Gurdas Maan) ने हमेशा अपनी आवाज से फैंस का दिल जीता है. उनके गानों में एक अलग तरह की शांति है. हालांकि, गायक कई बार अपने बयानों के कारण विवादों में भी आ चुकी हैं. जल्द ही अपने अमेरिकी दौरे के लिए गुरदास मान (Gurdas Maan) जाने वाले हैं, लेकिन अक्टूबर में अपने दौरे से पहले, गायक ने सिख समुदाय के लोगों को पीड़ा पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया है और माफी मांगी है.

माफी मांगते हुए गुरदास मां ने क्या कहा?

बता दें कि गुरदास मान (Gurdas Maan) का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुरदास मान (Gurdas Maan) पर आरोप हैं कि उन्होंने गुरु महाराज (गुरु अमरदास) का अपमान किया है, जिसके कारण लोगों ने मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंजाबी भाषा से जुड़ा एक मुद्दा भी था. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरे शब्द वहां हैं. गलत समझा गया, लेकिन अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं, क्योंकि लोगों ने मुझे स्टार बना दिया है.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

पंजाबी गायक गुरदास मान 2021 में विवादों में क्यों आए?

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सिख समुदाय के कुछ सदस्य गुरदास मान (Gurdas Maan) के अमेरिकी दौरे के खिलाफ थे, लेकिन गायक ने अतीत में अपनी गलतियों के लिए तुरंत माफी मांगी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में गुरदास मान (Gurdas Maan) के उस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था, जब उन्होंने नकोदर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहा था कि डेरा बाबा मुराद शाह के प्रमुख लाडी शाह तीसरे सिख गुरु अमरदास जी के वंशज थे.