गुरदासपुर. जिला पुलिस गुरदासपुर ने 2 आरोपियों को हेरोइन व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों से 2 करोड़ 50 लाख रुपए की हेरोइन और 14 लाख 38 हजार 550 रुपए ड्रग मनी बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगे की पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस प्रमुख गुरदासपुर दायमा हरीस कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी शुगर मिल गुरदासपुर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पठानकोट की तरफ से एक वर्ना कार आती देख उसे शक के आधार पर रोका गया।
file pic
पूछताछ के दौरान कार में सवार लोगों ने अपनी पहचान प्रगट सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी महिमा पिंडोरी जिला अमृतसर और राजबीर सिंह उर्फ मोटा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी महिमा पिंडोरी बताया। दोनों को कार से उतारकर कार की तलाशी ली गई तो डैश बोर्ड में बने गुप्त डिब्बे से प्लास्टिक के लिफाफे में रखी 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
वहीं कार की पिछली सीट पर पड़े प्लास्टिक के लिफाफे की जांच की गई तो उसमें से 14,38,550 भारतीय मुद्रा बरामद हुई। जिला पुलिस प्रमुख दायमा हारिस कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बरामद पैसे जम्मू निवासी जगतूट उर्फ जतुन गुजर मुस्लिम को हेरोइन बेचकर ला रहे थे, जबकि बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़, 50 लाख रुपए है।
- Rajasthan News: पाकिस्तान की नापाक हरकत: अनूपगढ़ में विदेशी ड्रोन से गिराए गए हाईटेक पिस्टल
- ‘शस्त्र को गहना बनाएं बेटियां’, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान, लव जिहाद से बचने के लिए कही ये बात
- भुवनेश्वर हाइवे पर “पुलिस मित्र” की हत्या, क्राइम सीन को फिर से किया गया रीक्रिएट
- बदले की आग ऐसी… पड़ोसी महिला से बदला लेने 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर ले ली जान, जानिए दोनों के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ था ?
- उत्तरायणी मेले में CM धामी का बड़ा ऐलान, हरिद्वार और ऋषिकेश पर बनेगा गंगा कॉरिडोर, UCC लागू करने को लेकर कही ये बात