गुरदासपुर. पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान मंगलवार को एसपी हैडक्र्वाटर, गुरदासपुर के रीडर के तौर पर तैनात गुरप्रताप सिंह, सब-इंस्पेक्टर (स्थानीय रैंक) को वह 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

राज्य विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे के निवासी चंदर शेखर आजाद द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क करके दोष लगाया है कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने पुलिस जांच रिपोर्ट उसके हक में भेजने के बदले 10,000 रुपए की मांग की थी और 5000 रुपए पहले ही ले लिए थे और बाकी 5000 रुपए भी मांग रहा है. उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत संबंधी प्राथमिक पड़ताल के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 5000 रुपए की दूसरी किश्त लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया.

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मुलाजिमों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है.

रिश्वत