गयाजी। वर्षों की मांग और प्रतीक्षा के बाद आखिरकार गुरपा स्टेशन पर जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 4 अगस्त 2025 को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका औपचारिक शुभारंभ किया। ट्रेन के रुकते ही पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बन गया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर स्थानीय लोगों ने नाच-गाकर खुशी जताई और केंद्रीय मंत्री का अंगवस्त्र व पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया।

ठहराव लंबे समय से बंद था

कोरोना काल में बंद हुई इस एक्सप्रेस का गुरपा और गझंडी स्टेशनों पर ठहराव लंबे समय से बंद था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों की वर्षों पुरानी यह मांग अब पूरी होने से छात्रों, मजदूरों, किसानों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है। गुरपा एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं।

रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई

इस मांग को पूरा कराने में जीतन राम मांझी की अहम भूमिका रही। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गुरपा में जम्मू तवी-सियालदह और टनकुप्पा में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी, जिसे धनबाद मंडल और रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई। मनोज यादव, नरेश यादव, पंकज यादव, सुभाष मांझी समेत कई लोगों ने भी लगातार लिखित अनुरोध कर यह मुद्दा उठाया था। आज उनका यह संघर्ष रंग लाया और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

हटिया-कोशी एक्सप्रेस का ठहराव भी जल्द

गुरपा में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई और घोषणाएं भी कीं। उन्होंने गुरपा से दुदू बगैया रोड, धनछू-मंझला रोड और पतवास से बेंदी (झारखंड सीमा) तक नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को जल्द ही स्वीकृति दी जाएगी, जिससे ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि जीतन राम मांझी वादों को निभाने वाले नेता हैं और उन्होंने आश्वस्त किया कि हटिया-कोशी एक्सप्रेस का ठहराव भी जल्द ही शुरू होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।