रायपुर। बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि सतनाम सेना पार्टी प्रमुख गुरु बालदास बीजेपी में शामिल होंगे. सुत्रों के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो अमित शाह बालदास की पार्टी सतनाम सेना का विलय कराएंगे. हांलाकि सतनाम सेना प्रमुख गुरु बालदास ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में इन चर्चाओं का खंडन किया है.  लेकिन बालदास के करीबी इस संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं.

चर्चाओं के मुताबिक विलय का ये कार्यक्रम गिरौदपुरी में होगा. ताकि सतनामी समाज के वोटबैंक को साधने में आसानी हो. अमित शाह की ये कार्यशैली का हिस्सा रहा है कि वे चुनावी राज्य में प्रभावशील नेताओं का बीजेपी में प्रवेश कराते रहे हैं. इसलिए इस चर्चा को एकदम से खारिज नहीं किया जा सकता.

पिछले विधानसभा चुनाव में सतनाम सेना सबसे बड़ी वोटकटुवा पार्टी बनकर उभरी थी. इसने सतनाम समाज वे वोटबैंकों में जबरदस्त सेंधमारी की थी जिसके चलते कांग्रेस पार्टी एससी बहुल एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

सतनामी सेना के मुखिया गुरु बालदास का एससी समाज में बड़ा जनाधार है. अगर वो बीजेपी में आ जाते हैं तो यह मिशन 2018 से पहले बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2013 में हार के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सतनाम सेना की फंडिग बीजेपी ने की है.