रायपुर। सतनाम महिला सेवा समिति ने बुधवार को मोवा से जय सतनाम की जयघोष के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा मोवा से में रोड होते हुए ओव्हरब्रिज तक गई। वंहा से वापस मोवा पहुंची जहाँ बाबा गुरुघासी दास की पूजा की गई. बाबा को पालो चढ़ाया गया.
सात सफेद ध्वज वाहको ने की शोभायात्रा की अगुवाई
शोभायात्रा में सात सफेद ध्वज वाहको ने अगुवाई की. उनके पीछे समाज के लोग चल रहे थे. इस दौरान समाज कलाकारों ने पंथी नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी.
कलश के साथ शामिल हुईं बालिकाएं
शोभायात्रा में मोवा बस्ती की कुंवारी कन्या कलश के साथ शामिल हुई. वहीं महिलाएं सफेद ध्वज वाहक की आरती लेते हुए बाबा गुरु घासीदास का जयघोष किया. शोभायात्रा में लता भरतद्वज, रामेश्वरी बंजारे, जुली , रघुनाथ भारत द्वाज, आनंद लहरे, अजित मांजरे, कन्हैया कुर्रे, रमिला सोनवानी , हेमेशवारी, शिव कुमारी डहरिया, सुखनंदन बंजारे, गायत्री वंदे सहित समाज के लोग शामिल हुए.
वार्ड चुनाव की सरगर्मी अब अपने अंतिम चरण में है ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल प्रचार का कोई मौका नही छोड़ना चाहते है। यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया.