लखनऊ. श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा का आज सीएम आवास में स्वागत-अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में कीर्तन का आयोजन किया गया. गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी वर्ष के 350 वर्ष पूर्ण होने पर यात्रा का शुभारंभ लखनऊ से किया गया. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सिर पर गुरु ग्रंथ साहिब लेकर पहुंचे. ये यात्रा शीशगंज साहिब चांदनी चौक दिल्ली जाएगी.

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि “गुरु तेग बहादुर ने इस्लाम स्वीकार नहीं किया, बल्कि धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. इस बीच धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘हम राष्ट्रविरोधी साजिशों का पर्दाफाश कर रहे हैं’. उन्होंने छांगुर बाबा वाले मामले की ओर इशारा करते हुए कहा कि धर्मांतरण के लिए रेट तय किए गए थे. जांच में 100 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है. देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 12 किलों को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज में मिला स्थान, सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- ये हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

सीएम ने कहा कि धर्मांतरण का आरोपी पकड़ा गया है. ऐसे दुश्मनों को नाकाम करना है. आप लोग भी ऐसे लोगों से सजग रहिए. आरोपी को विदेश से फंडिंग मिल रही थी. धर्मांतरण के लिए रेट फिक्स किए थे. हम लोगों को तोड़ने की साजिश हो रही है. देश का स्वरूप बदलने की कोशिश की जा रही है. भय, लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है.