Guru Nanak Jayanti 2025 : आज यानी 5 नवंबर को देशभर में गुरु नानक जयंती पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस को गुरु पर्व या गुरु पूरब के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन गुरुद्वारों में विशेष सजावट, प्रभात फेरियां और लंगर का आयोजन होता है.

गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी (वर्तमान पाकिस्तान के ननकाना साहिब) में हुआ था. उनके उपदेश आज भी मानवता, समानता और सेवा का संदेश देते हैं. गुरु नानक जयंती के मौके पर देशभर के गुरुद्वारों में सुबह-सुबह प्रभात फेरियां निकाली जाती हैं, जिसमें श्रद्धालु सतनाम वाहे गुरु का जाप करते हुए भक्ति में डूब जाते हैं. दिनभर अखंड पाठ और कीर्तन होते हैं, जिसके बाद सभी श्रद्धालु एक साथ लंगर का प्रसाद ग्रहण करते हैं.
आप भी अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं ये शुभकामनाएं
- गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से आपका जीवन प्रेम, शांति और समृद्धि से भरा रहे.
- वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह! गुरु पर्व की शुभकामनाएं.
- गुरु नानक देव जी के उपदेश आपके जीवन को प्रकाशमान करें.
- हर मन में सेवा, हर दिल में करुणा – यही है गुरु नानक का संदेश.
- नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

