Guru Purnima 2025: युवा वर्ग कृषि की तरफ कम ही आकर्षित हो रहा है. इसको देखते हुए अतुल सिंह राजपूत एग्रीक्लचर में बीटेक की पढ़ाई के बाद किसानों के लिए डिजिटल गुरु बन गए. उन्होंने बताया कि खेती को जमीनी स्तर पर समझने के लिए एक वर्ष तक किसानों से मिलना शुरू किया और उनकी खेती के तौर-तरीके समझा फिर एहसास हुआ कि परंपरागत खेती में लाभ नहीं होने से बहुत से किसान आधुनिक खेती करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पा रहे हैं. इसके बाद अतुल किसानों को आधुनिक और जैविक खेती से परिचित कराने के लिए वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालना शुरू किया.


किसानों को मिल रहा ज्ञान
बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील स्थित काठाकोनी सांवाताल के अतुल सिंह राजपूत रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में बीटेक की पढ़ाई की है. अब वे यूट्यूब के माध्यम से किसानों को नई तकनीकों, जैविक खेती और सरकारी योजनाओं के बारे में शिक्षित कर रहे हैं. उनका यू-ट्यूब चैनल Atulya Krishi के नाम से है, जिसमें 121K Followers हैं और उनके वीडियो लाखों किसानों तक पहुंचते है.
छत्तीसगढ़ समेत राजस्थान और मप्र का किया दौरा
अतुल ने बताया कि अलग-अलग चीजों के बारे में कई वीडियो अतुल्य कृषि यूट्यूब चैलन पर डालते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की अलग-अलग जगहों पर जाकर खेती-किसानी को समझा. इसके अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में खेती-किसानी के बारे में जानने के लिए गए.
जानिए कैसे कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा
अतुल सिंह राजपूत अपने यूट्यूब पर किसानों को कम लागत में अधिक कमाई करने का उपाय बताते हैं. उन्होंने बताया कि पशु, कुक्कुट और मछली पालन से भी किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं गोभी, करेला, कुंदरू, टमाटर, लौकी, परवल और भिंडी की खेती कर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. बाजार में इनकी पूरे साल डिमांड रहती है.



