Guru Purnima 2025, गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2025) के अवसर पर शुभकामनाएं दी है. इस शुभ दिन पर उन्होंने पूज्य गुरुजनों को नमन किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने समस्त गुरुजनों को नमन किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है. शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन!’

बता दें कि सीएम बुधवार को तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे हैं. आज वे शिष्य और गुरु, दोनों की भूमिका निभाएंगे. शिष्य के रूप में वे गुरुओं की विधि विधान से पूजा करेंगे. इसके बाद गुरु के रूप में वे पीठ के संतों और शिष्यों को आशीष देंगे. योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Guru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा पर शुभ माना जाता है इन चीजों का दान, जरूर करें दान …

गौरतलब है कि पूरे देश में आज धूमधाम से गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2025) का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति की गुरु शिष्य परंपरा (Guru Shishya Parampara) को रेखांकित करता है. आज भी भारतीय संस्कृति में इस पवित्र परंपरा का निर्वहन आस्था के साथ किया जाता है. ये दिन गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रगट करने का भी अवसर होता है.