यत्नेश सेन, देपालपुर। पूरे देश में गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पर्व पर गुरु शिष्य की परंपरा अनुसार गुरु की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इसी कड़ी में एमपी के देपालपुर में किन्नर गुरु का उनकी शिष्या, नगर की महिलाओं और नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया।

दो बाइक के बीच जोरदार भिडंत: 2 की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

देपालपुर में गुरु के प्रति आस्था और प्रेम का दिल छू लेने वाला नजारा पहली बार देखने को मिला जहां किन्नर समाज की नायक रानी बुआ और दुर्गा बुआ का उनकी शिष्या अल्का बुआ और नगर की महिलाओं व नागरिकों ने उनके चरण पखार कर कुमकुम आरती कर पूजन किया। इस दौरान धाकड़ सेरी स्थित राम मंदिर में भगवान को पोशाक भी चढ़ाई गई और रानी बुआ, दुर्गा बुआ को साथ लेकर जुलूस भी निकाला गया। इस दौरान नगर के नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उनकी केले से तुलाई भी की।

सियासतः दिग्विजय के इशारों पर लक्ष्मण का अपमान, बीजेपी बोली- कई बार अपनी पार्टी के नेताओं को दिखा चुके आईना

रानी बुआ किन्नर गुरु

बीच सड़क पर जादू टोना: आग जलाकर नाचते हुए परिक्रमा करते दिखी महिला, गाड़ियां थमी, दहशत में लोग, VIDEO वायरल

अल्का बुआ किन्नर शिष्या

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m