Guru Pushya Nakshatra: दिवाली से ठीक 7 दिन पहले गुरु पुष्य योग, पुष्य नक्षत्र का बेहद शुभ संयोग बन रहा है. जिसके चलते बाजार में जमकर खरीदारी चल रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार गुरु पुष्य नक्षत्र में सभी प्रकार की चीजें खरीदना शुभ होता है. गुरु पुष्य नक्षत्र के संयोग में सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, भूमि, भवन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, दो एवं चार पहिया वाहन, सोने-चांदी की मूर्तियां, राशि रत्न, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, कलम, दवाइयां, बहीखाता, बर्तन आदि की खरीदारी करें. विशेष शुभ रहेगा. पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर से 25 अक्टूबर की रात 12.35 बजे तक पुष्य नक्षत्र का संयोग रहेगा.

Guru Pushya Nakshatra: गुरु पुष्य नक्षत्र सहित यह शुभ संयोग

इस साल गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन शुभ संयोग बन रहे हैं. इन शुभ योगों के कारण खरीदारी शुभ फलदायी और महत्वपूर्ण होती है.

  1. साध्य योग: अगले दिन सुबह 5:23 बजे तक
  2. गुरु पुष्य योग : संपूर्ण दिन
  3. सर्वार्थ सिद्धि योग: संपूर्ण दिन
  4. अमृत सिद्धि योग: संपूर्ण दिन
  5. पुष्य नक्षत्र : पूर्ण रात्रि तक
  6. महालक्ष्मी योग
  7. पारिजात योग
  8. बुधादित्य योग
  9. पर्वतीय योग

गुरु पुष्य योग का महत्व

यदि दिवाली से 7 दिन पहले गुरुवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग हो तो इसे गुरु पुष्य कहा जाता है. इस दिन सोना, चांदी और जमीन-जायदाद खरीदना बहुत फायदेमंद होता है. ऐसा माना जाता है कि इस नक्षत्र में आप जो कुछ भी खरीदते हैं वह आशीर्वाद प्रदान करता है. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पारिवारिक जीवन खुशहाल रहता है.

  • इसे पुष्य नक्षत्र में खरीदने से स्थाई लाभ मिलता है
  • ऑटोमोबाइल (फोर व्हीलर, टू व्हीलर)
  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर-फोर-व्हीलर
  • अचल संपत्ति – घर, फ्लैट, कृषि भूमि और कमर्शियल प्रॉपर्टी
  • चल संपत्ति – सोना-चांदी, हीरे, प्लैटिनम आभूषण.

इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में रेफ्रिजरेटर, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, माइक्रोवेव ओवन आदि शामिल हैं.