Guru Rahman on BPSC Legal Notice: बीपीएससी ने कल शनिवार को आंदोलन के दौरान आयोग पर टिप्पणी और बयानबाजी करने को लेकर प्रशांत किशोर, खान सर और गुरु रहमान को लीगल नोटिस भेजा था. बीपीएससी ने नोटिस भेजते हुए सभी लोगों से आयोग पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देने को कहा गया था. ऐसा नहीं करने पर आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. बीपीएससी के नोटिस पर गुरु रहमान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘किसी भी हाल में नहीं मांगूंगा माफी’

BPSC की ओर से भेजे गए नोटिस में गुरु रहमान से माफी मांगने की बात कही गई है, जिसपर गुरु रहमान ने कहा है कि, किसी भी हाल में माफी नहीं मांगूंगा. छात्र हित में जेल जाने को तैयार हूं. आयोग के सचिव और अध्यक्ष झूठे हैं. मैंने नॉर्मलाइजेशन का विरोध किया था और अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. हर हाल में आयोग री एग्जाम ले.

बच्चों को आयोग के खिलाफ उकसाने का आरोप

बीपीएससी ने गुरु रहमान को भेजे गए नोटिस में कहा था कि, आपने 70वीं BPSC परीक्षा के दौरान नॉर्मलाइजेशन को लेकर भ्रम फैलाया है. बीपीएससी का आरोप है कि गुरु रहमान ने खान सर के साथ मिलकर बच्चों को आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है.

नोटिस में आगे कहा गया था कि, अगर आपके पास पेपर के आउट होने का सबूत है तो वह लेकर आएं, अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास सबूत नहीं है, तो इसका मतलब है कि आप सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास कोई सबूत नहीं है तो आपके खिलाफ BNS के धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार बंद के नाम पर जमकर मचाया उत्पात…अब बढे़गी परेशानी, पप्पू यादव समते कई समर्थकों के खिलाफ प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम