शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरुरुद्र कुमार का तलवार से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रायपुर के फाफाडीह स्थित सरकारी आवास में गुरु रुद्र का जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा था. सरकारी आवास में बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हुए थे. इस दौरान मंत्री गुरु रुद्र ने तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया.
मंत्री जी ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस ट्वीट पर गुरु रुद्र तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख अब सियासत शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है.
वायरल वीडियो से सियासत तेज
कैबिनेट मंत्री का वीडियो वायरल होते ही सियासत तेज हो गई है. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का बयान सामने आया है. गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि मंत्री जब ऐसे केक काटकर जश्न मनाएंगे तो जनता क्या सीखेगी. कैबिनेट मंत्री के ऐसे कार्य को प्रदेश में बढ़ते अपराध का कारण बताया है. इतना ही नहीं मंत्री जी पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.
तलवार से केक काटने से होगा अपराध !
दरअसल, प्रदेश में ऐसा पहली दफा नहीं है. इससे पहले भी केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि पुलिस ने वीडियो को आधार बनाकर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसे कानून में आर्म्स एक्ट के श्रेणी में देखा जाता है. इतना ही नहीं कई जिलों में पुलिस निर्देश जारी कर ऐसे कृत्य न करने की भी हिदायत दी है.
केस- 1
मामला बिलासपुर जिले का बीते 3 जनवरी को जन्मदिन में तलवार से केक काटना युवकों को भारी पड़ गया था. सरेराह केक काटते हुए युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जन्मदिन मनाने वाले 3 युवकों को पुलिस ने जेल दाखिल कर दिया था.
केस- 2
इसी तरह का मामला बिलासपुर के सिविल लाइंस थाना में भी सामने आया था. बदमाश युवक तलवार लहराते हुए केक काटा रहे थे, जिसमें पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
केस- 3
इसी तरह का मामला दुर्ग में आया. युवक देर रात कार के ऊपर केक रखकर तलवार से काट रहे थे. इसी बीच पुलिस पहुंची और घेरेबंदी कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. ऐसे एक नही, दर्जनों मामले निकल जाएंगे, जिसमें पुलिस ने बदमाश युवकों को गिरफ्तार किया हुआ है.
गुरु रूद्र कुमार ने शेयर किया वीडियो
गुरु रूद्र कुमार ने वीडियो शेयर कर ट्वीट में कहा कि मेरे जन्मदिवस पर आप सभी की ढेरों शुभकामनाएं मिली. मैं इस प्रेम और अपनेपन के लिए सदा ही कृतज्ञ रहूंगा. आप सभी से मिली मंगलकामनाएं सकारात्मकता प्रदान करती है. इस दिन को विशेष बनाने के लिए आप सभी का आभार है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक