लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) शुक्रवार को घर लौट आए हैं. जिसके बाद उनके घर वाले काफी खुश हो गए हैं. गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे. गुम होने के बाद अब 17 मई शुक्रवार को वो अपने परिवार वालों के पास वापस लौट आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने सोढ़ी से पूछताछ किया है.

बता दें कि परिवार वालों उनके गायब होने के बाद दिल्ली पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से अभिनेता की तलाश चल रही थी. पुलिस के मुताबिक गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने पूछताछ में अधिकारियों को बताया कि वह अपना सांसारिक जीवन छोड़ चुके हैं और धार्मिक यात्रा पर चले गए थे. पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वह अमृतसर और लुधियाना जैसे कई शहरों में गुरुद्वारों में रुके थे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उसे घर लौट जाना चाहिए. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने दिल्ली से मुंबई जाने के लिए फ्लाइट में नहीं चढ़े थे. उनका फोन नंबर 24 अप्रैल तक चालू था, फोन के जरिए ही वो कई लेनदेन किए गए थे. 22 अप्रैल के सीसीटीवी फुटेज में अभिनेता को अपनी पीठ पर एक बैग लेकर चलते देखा गया था. जिसके बाद उनके पिता हरजीत सिंह ने 26 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच के दौरान, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी, क्योंकि उन पर कई ऋण बकाया थे. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, उनको आखीरी बार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी में देखा गया था, जहां वह आईजीआई हवाई अड्डे के पास से किराए पर लिए गए ई-रिक्शा में पहुंचे थे.