5 दिसंबर 2025 को बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर शुरू करेंगे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति 5 दिसंबर को दोपहर 3:38 बजे मिथुन राशि में वक्री होंगे. सुख, समृद्धि और ज्ञान के दाता गुरुदेव बृहस्पति का गोचर कुछ राशियों वालों को बहुत शुभ परिणाम देने वाला है.

बता दें कि इस अवधि में चंद्रमा भी 10.15 बजे मिथुन राशि में आएंगे. नतीजतन मिथुन राशि में इन दोनों की युति से गजकेसरी योग बन रहा है. यह राजयोग हर क्षेत्र में कुछ खास राशियों को अपार सफलता और धन दिलाने वाला है. जानिए इन राशियों के बारे में…

मेष

जातक के तीसरे भाव में राजयोग बनेगा. मन में सकारात्मकता बढ़ेगी. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. मानसिक शांति का अनुभव होगा. जीवन में खुशियां आ सकती हैं. वाणी से खास प्रभाव छोड़ेंगे. कार्य क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं. नौकरी लाभ की संभावना.

मिथुन

राशि के लग्न स्थान में शुभ गजकेसरी बनेगा. इस शक्तिशाली योग के प्रभाव से भाग्य पूरी साथ देगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. निर्णय लेने की क्षमता बेदहर होगी. सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. उच्च शिक्षा करने का सपना सच होगा.

कन्या

राशि के 10वें भाव में राजयोग बन रहा है. कार्य क्षेत्र में नए मौके मिलेंगे. आपकी कोशिशों से मनचाहा नतीजा मिलेगा. कमाई के कई सोर्स खुल सकते हैं. कोई नया इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं. खुशहाली और स्थिरता बढ़ेगी. सफलता का रास्ता पहले से ज्यादा आसान लगेगा.