![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मोरिंडा. मोरिंडा स्थित गुरुद्वारा कोतवाली साहिब हुई बेअदबी घटना को लेकर आज भी धरना जारी है. तनाव अभी भी बरकरार है. मामला ज्यों का त्यों ही बना हुआ है.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. चरणजीत उनसे मिलने पहुंचे. बता दें कि यह गुरुद्वारा छोटे साहिबजादा से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/gurudwara-kotwali-sahib.jpg)
प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहेगुरु का जाप किया जा रहा है. धीरे-धीरे धरने में लोगों का इकट्ठ बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं गुरुद्वारा साहिब के प्रधान और प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाए. उन्हें सामना लाया जाएं ताकि मामले का सच सामने आ सके.
यह था मामला
बता दें कि गत दिन आरोपी गुरुघर कोतवाली साहिब में जूते डालकर दाखिल हुआ. फिर उसने पाठ कर रहे ग्रंथियों पर हमला किया और उनकी पगड़ी तक उतर गईं. इस दौरान संगत ने आरोपी को पकड़ कर खूब मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया. उक्त घटना जो गुरुघर में हुई उसकी हरेक एक निंदा की है. बता दें कि इससे पहले 12 अक्तूबर 2015 बरगाड़ी, 13 सितंबर 2021 श्री केसगढ़ साहिब, 19 दिंसबर 2021 निजामपुर कपूरथला, अक्तूबर2015 घवद्दी कलां लुधियाना, 18 दिंसबर2021 हरमंदिर साहिब और 24 अप्रैल2023 को मोरिंड रोपड़ में बेअदबी की घटना सामने आई.
गत दिन गुरुद्वारा साहिब में जिसने इस घटना को अंजाम दिया है वह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है. आरोपी पर धार्मिक भावनाओं, कत्ल की कोशिश, बेअदबी सहित कई अन्य संगीन धाराएं लगाई गई हैं.
लेकिन अभी तक घटना के कारणों को लेकर खुलासा नहीं हो सका है. आरोपी पर 295ए, 307, 323 व 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गुस्से में आए प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर की तोड़फोड़ की है. उनके द्वारा दरवाजे से लेकर रसोई घर तक सामान तोड़ा गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/04/gurudwara-kotwali-sahib.jpg)
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: प्रदेश में 72.19 प्रतिशत हुआ मतदान, कोरिया में सबसे अधिक तो बिलासपुर में पड़े सबसे कम वोट, देखिये जिलेवार आंकड़े…
- शराब ठेकेदार का गुंडाराज! गुर्गों ने जनपद अध्यक्ष पति के साथ की मारपीट, पुलिस को आता देख हुए फरार
- पीछे से आई मौतः तेज रफ्तार बोलेरो ने किसान को मारी ठोकर, उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे घटी घटना…
- MP करेगा भारत के डिजिटल भविष्य का निर्माण, CM डॉ. मोहन बोले- जीआईएस से खुलेंगे प्रगति के नए द्वार
- डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवानों से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, डॉक्टरों को बेहतर देखभाल के दिये निर्देश